हमारा प्यारा हिन्दुस्तान - Hamara Pyara Hindustan


यह हमारा प्यारा हिन्दुस्तान है,

यहाँ सभी नेताओं से परेसान है,

पर नेता हमसे बहुत प्यार करते हैं 

और कभी कभी तो तेरह दिन में सरकार बदलते हैं।

कुछ इस तरह से देश को सम्भाला करते हैं,

की हर दुसरे चौथे रोज नया घोटाला करते हैं,


बिदेसियों कोह तोह दूर की बात है, अपनों को ही ठग लिया इन्होने,

चारा तो एकाध ने चखा भी होगा, कोयला भी चख लिया इन्होने


चुनाव के वक़्त नेता घर के सामने आ जाते हैं, 

 Vote मांगते हुए मन ही मन यह कहते चले जाते हैं,

की पिछली सरकार ने चार किये थे, हम दो करेंगे

अजी बिना किये कैसे रहेंगे.

यह तो Brown Sugar से भी खतरनाक नासा है,

उसने तो एकाध को मारा होगा, इसने 120 करोड़  लोगों को डसा है


हर दुसरे चौराहे पर आपको एक नेता भासन देता हुआ नजर आ जाएगा,

महंगाई बहुत बढ़ गयी है बार बार यह कहता जाएगा,

और अगले ही पल आपके बगल से अपने विदेसी कार में गुजर जाएगा 

आप वहीँ खड़े सोचते रह जायेंगे, 

महंगाई बढ़ेगी क्यूँ नहीं, महंगाई तोह इनके चरणों की दासी है,

Vote देकर चुना है हमने इनको और हमारे चेहरे पर ही उदासी है


आप अगले चुनाव का इन्तेजार करेंगे, 

उस नेता को हारने का दृढ़ विचार करेंगे 

पर जिताएंगे किसको, आपको कोई मिलेगा नहीं,

मिल भी गया तोह टिकेगा नहीं,

फिर वैसा ही समय वापस आ जाएगा.

नेताओ का अधमरा ज़मीर थोडा और मर जाएगा


हाँ यह सच है की हम नेताओं से परेसान,

पर यह उससे बड़ा सच यह है कि हमें देश से ज्यादा प्यारा है , यही तो हिन्दुस्तान है.



Do listen to the voice of our MOTHERLAND, also read my Independence Day Post Tryst with Destiny - Forgotten Promises, which was also published by DNA - Around the Blog section of Mumbai Edition.

No comments:

Post a Comment

If you liked it, you would also like...